मैनपुरी पुलिस ने 11 मुकदमों में वांछित एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ लूट, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। कुर्रा थाना पुलिस ने उसे एक 12 बोर के देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ दबोचा। गिरफ्तार अपराधी की पहचान नीरज पुत्र कायम सिंह निवासी भदाटी, थाना कुर्रा, जनपद मैनपुरी के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, नीरज के खिलाफ लूट, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी। यह गिरफ्तारी पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र के निर्देशों पर चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। मैनपुरी पुलिस अधीक्षक के आदेश, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी करहल अजय चौहान के पर्यवेक्षण में, थाना कुर्रा के प्रभारी निरीक्षक विक्रांत कुमार ने एक टीम गठित कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। शुक्रवार को टीम ने नीरज को गिरफ्तार किया। उसकी तलाशी लेने पर एक देशी तमंचा 12 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। इसके बाद थाना कुर्रा में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत एक नया मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत होगी। वारंटी और अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
https://ift.tt/8towjOZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply