DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

11 दिन से शराब ठेके के सामने डटीं सैकड़ों महिलाएं:मैनपुरी में बोलीं-ठेका हटेगा तभी खत्म होगा आंदोलन, एक भी ईंट नहीं बचेगी

भोंगांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरा में देशी शराब के ठेके को लेकर महिलाओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। गांव की सैकड़ों महिलाएं पिछले 11 दिनों से ठेके के सामने डेरा डालकर प्रदर्शन कर रही हैं। महिलाओं ने ठेके को पूरी तरह बंद करा दिया है और साफ चेतावनी दी है कि जब तक ठेका अपने आवंटित स्थान पर नहीं ले जाया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। नियमों को ताक पर रखकर खोला गया ठेका ग्रामीणों के अनुसार, देशी शराब का यह ठेका अपुरपुर गांव के नाम से शशि प्रभा पाल को आवंटित हुआ था, लेकिन इसे शिवपुरा गांव में खोल दिया गया। ग्रामीण महिला शिमला देवी ने बताया कि शिवपुरा न तो उसी ग्राम पंचायत में आता है और न ही उसी विकासखंड में। अपुरपुर ब्लॉक बेबर में स्थित है, जबकि शिवपुरा उससे करीब दो किलोमीटर दूर है। महिलाओं का आरोप है कि नियमों का खुला उल्लंघन कर जबरन गांव में ठेका खोला गया। गांव का माहौल बिगड़ा, महिलाओं से छेड़खानी के आरोप प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं का कहना है कि ठेके के खुलने से गांव का माहौल पूरी तरह खराब हो गया है। दिनभर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। इससे स्कूली छात्राओं और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और छेड़खानी की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। अधिकारियों को दिए ज्ञापन, कार्रवाई शून्य राजवती ने बताया कि इस मामले में जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार सामूहिक ज्ञापन सौंपे गए, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से महिलाओं में भारी नाराजगी है। युवा हो रहे शराब के आदी, परिवार बर्बादी की कगार पर महिलाओं का आरोप है कि ठेके की वजह से गांव के युवा तेजी से शराब के आदी हो रहे हैं, जिससे कई परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच चुके हैं। गुस्साई महिलाओं ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान करते हुए चेतावनी दी है कि यदि ठेका नहीं हटाया गया तो वे इसे खुद हटाने पर मजबूर होंगी। इन महिलाओं की अगुवाई में आंदोलन आंदोलन में मिथलेश लोधी, सीमा देवी, ओमवती, गुड्डी देवी, मीना, कमलेश, शांति देवी, शशि, सरोजनी, रजनी, किताबश्री, नीटी, मीरा देवी, मनोरमा देवी, मंजू देवी, फूलश्री, राजवती, श्यामा, अर्पणा, अबंती देवी सहित सैकड़ों महिलाएं शामिल हैं। महिलाओं ने स्पष्ट किया है कि ठेका हटने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस संबंध में एसडीएम भोगांव संध्या शर्मा ने बताया कि ठेका अपुरपुर और शिवपुर गांव की सीमा पर स्थित है। महिलाओं की मांग को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है। आगे जो भी निर्देश प्राप्त होंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।


https://ift.tt/F32djJr

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *