लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) इस बार के ई-ऑक्शन में शहर के सबसे प्राइम लोकेशन वाले भूखण्ड पेश करने जा रहा है। 1090 चौराहे, गोमती नगर विस्तार और डालीबाग जैसे प्रमुख इलाकों में ग्रुप हाउसिंग, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स और हॉस्पिटल के लिए भूखण्ड उपलब्ध होंगे। एलडीए का दावा है कि इन लोकेशनों पर बेहतरीन रोड कनेक्टिविटी और बड़ा ग्रीन एरिया लोगों को आकर्षित करेगा। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-7 में पुलिस मुख्यालय के पीछे 43.051 एकड़ भूमि पर ग्रुप हाउसिंग के 11 और एक व्यावसायिक भूखण्ड विकसित किए गए हैं। बोर्ड बैठक में पास इस योजना के ले-आउट में 15% क्षेत्र ग्रीन जोन के लिए सुरक्षित रखा गया है। यहां ग्रुप हाउसिंग के भूखण्ड 5,295 से 11,934 वर्गमीटर के हैं, जिनकी आरक्षित दर 80,633 रुपये प्रति वर्गमीटर तय की गई है। वहीं 7,180 वर्गमीटर के व्यावसायिक भूखण्ड की दर 82,864 रुपये प्रति वर्गमीटर रखी गई है। इसके साथ ही 1090 चौराहे के पास विपिन खंड (विस्तार) में 5 व्यावसायिक और 1 हॉस्पिटल भूखण्ड भी ई-ऑक्शन में शामिल होंगे। इनमें व्यावसायिक भूखण्ड 51 से 11,175 वर्गमीटर तक के हैं, जिनकी कीमत 1,18,855 रुपये से 1,28,230 रुपए प्रति वर्गमीटर निर्धारित की गई है। 1,615 वर्गमीटर का हॉस्पिटल भूखण्ड 97,413 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर पर उपलब्ध होगा। डालीबाग में बटलर पैलेस रोड पर स्थित ग्रुप हाउसिंग के दो भूखण्ड भी इस ऑक्शन में शामिल हैं। 2,026 और 2,097 वर्गमीटर के इन भूखण्डों की आरक्षित दर 88,334 रुपए प्रति वर्गमीटर है। हाल ही में लॉन्च सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना को मिले 8 हजार से अधिक आवेदनों ने इस लोकेशन की बढ़ती डिमांड को और पुख्ता किया है।
https://ift.tt/6TrLuj7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply