बहराइच में तीन दिवसीय सांसद खेल कूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस दौरान सांसद आनंद गौड़ ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह महोत्सव इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया था। बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में शिवम महसी ने प्रथम, किस्मत अली महसी ने द्वितीय और विष्णु नानपारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में अभिषेक महसी प्रथम, पीयूष बहराइच द्वितीय और विष्णु नानपारा तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ में सर्वेश महसी ने पहला, अभिषेक ने दूसरा और पीयूष पाल बहराइच ने तीसरा स्थान हासिल किया। लंबी कूद में विष्णु नानपारा प्रथम, अनस बलहा द्वितीय और कृष्णा बहराइच तृतीय रहे। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सावित्री नानपारा प्रथम, माही द्वितीय और अर्चना तृतीय रहीं। 200 मीटर में सावित्री ने पहला, सौम्या ने दूसरा और विजय लक्ष्मी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में मोहिनी प्रथम, माही द्वितीय और मोनिका तृतीय रहीं। खो-खो बालक वर्ग का फाइनल नानपारा और बलहा के बीच खेला गया, जिसमें नानपारा ने 10-05 से जीत दर्ज की। बालिका वर्ग के खो-खो मुकाबले में बलहा ने नानपारा को 1-0 से हराकर विजय प्राप्त की। सांसद आनंद गौड़ ने सभी विजेता टीमों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पयागपुर से भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। प्रतियोगिता के आयोजन में उप क्रीड़ाधिकारी अनुपमा धानुक, राकेश पासवान, विनोद कुमार, मो. आरिफ और रोहित सिंह ने सहयोग प्रदान किया।
https://ift.tt/qvr83IR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply