फर्रुखाबाद। जनपद के जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कोरीखेड़ा में बुधवार शाम से लापता 10 वर्षीय बालक आशुतोष गुप्ता का शव रविवार को खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने बालक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल को क्राइम सीन घोषित कर सील कर दिया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी। कोरीखेड़ा निवासी चंद्रप्रकाश गुप्ता का पुत्र आशुतोष बुधवार शाम करीब 5:30 बजे घर से खेलने निकला था। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। अगले दिन गुरुवार को पिता ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जिसे बाद में पुलिस ने अपहरण के मुकदमे में तरमीम कर दिया।। थानाध्यक्ष राजेश राय ने टीम के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके साथ ही शुक्रवार और शनिवार को कन्नौज से डॉग स्क्वाड की मदद भी ली गई, लेकिन बालक का पता नहीं चल पाया। रविवार को गांव निवासी रामस्वार्थ के खेत में कोटेदार पवन राजपूत पानी लगाने गए थे। खेत में एक बालक का कोट पड़ा देख उन्होंने इसकी सूचना लापता आशुतोष के चाचा आदेश को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और कोट की पहचान आशुतोष के रूप में की, जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद की गई तलाश में पास ही झसी मार्ग स्थित रंजीत शाक्य के आलू के खेत में आशुतोष का शव बरामद हुआ। आशुतोष अपने माता-पिता की एक बहन और तीन भाइयों में तीसरे नंबर का था। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष राजेश राय ने तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, सीओ मोहम्मदाबाद अजय वर्मा और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल को पीली पट्टी लगाकर सील किया, जबकि फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन का कार्य किया। थानाध्यक्ष राजेश राय ने बताया कि गुमशुदगी को पहले ही अपहरण में तरमीम किया जा चुका था। शव मिलने के बाद जांच और तेज कर दी गई है तथा आरोपियों की तलाश में संभावित पहलुओं पर पुलिस काम कर रही है।
https://ift.tt/s1XKBxV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply