मथुरा की सोनम परिहार ने कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में 12 लाख 50 हजार रुपए जीते हैं। हाउस वाइफ सोनम को यह सफलता 10 साल के प्रयास के बाद मिली। पति के साथ दुकान पर हाथ बटाकर सहयोग करने वाली सोनम कहती हैं यह सब बांके बिहारी जी और स्वामी हरिदास जी की कृपा से हुआ। उन्होंने KBC के होस्ट अमिताभ बच्चन को वृंदावन आने का निमंत्रण दिया तो अमिताभ बच्चन ने उन्हें जल्द वृंदावन आकर बिहारी जी के दर्शन करने का आह्वान किया। वृंदावन की रहने वाली हैं सोनम एक बेटी और एक बेटा की मां सोनम वृंदावन के कैलाश नगर इलाके में रहती हैं। करीब 15 वर्ष पहले सोनम ने देवेंद्र नामदेव से लव मैरिज की। इसके बाद देवेंद्र और सोनम ने एक पोशाक की छोटी सी दुकान शुरू की। इसी से वह अपने परिवार का पालन करते हैं। सोनम का सपना था कि वह KBC के मंच पर पहुंचे और वृंदावन का नाम रोशन करें। KBC में पहुंचने वाली पहली प्रतियोगी कौन बनेगा करोड़पति के शो में पहुंचने वाली सोनम वृंदावन की पहली प्रतियोगी हैं। इससे पहले वृंदावन से कोई भी वहां तक नहीं पहुंच पाया। सोनम बताती हैं वह किचन में काम करते करते वह मोबाइल पर कौन बनेगा करोड़पति ऑनलाइन खेलती थीं। 2 साल पहले कॉल वीडियो कॉल पर टेस्ट दिया लेकिन सफलता नहीं मिली। एक महीने पहले मिला मौका सोनम को 21 अक्टूबर को एक कॉल आई। जिसमें कहा गया कि उनको KBC के होने वाले टेस्ट के लिए चुन लिया गया है। जिसके बाद वह टेस्ट देने मुंबई गई और 1 नवंबर को टेस्ट दिया। जब वह वापस मथुरा लौट रही थीं तभी उनको कॉल आया कि वह सलेक्ट हो गई हैं और 16 नवंबर को मुंबई पहुंचे। साढ़े 3 करोड़ लोगों में से आया सोनम का नंबर सोनम ने बताया इसके लिए साढ़े 3 करोड़ लोगों ने ट्राई किया। जिसमें से 10 लोग फास्टर फिंगर फर्स्ट तक पहुंचे थे। उन्होंने बताया उन्होंने फास्टर फिंगर फर्स्ट का जवाब 5 सेकेंड में दिया। जिसके बाद वह हॉट शीट पर पहुंची। जिसका शूट 17 नवंबर को हुआ। सोनम ने बताया हॉट शीट पर पहुंचने पर उनको अभिनेता अमिताभ बच्चन ने बहुत मोटिवेट किया। बांके बिहारी जी की बोली जय सोनम ने बताया जब वह हॉट शीट पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने पहुंचीं तो थोड़ी नर्वस हुई लेकिन फिर बांके बिहारी जी की जय बोली और सवाल जवाब का दौर शुरू किया। सोनम ने बताया वह जब 25 लाख के सवाल पर अटकी तो उन्होंने क्विट करना बेहतर समझा और साढ़े 12 लाख रुपए जीत लिए। सोनम ने बताया इतनी बड़ी हस्ती के सामने बैठना उनसे बातें करना एक सपने जैसा लगता है। लेकिन सब बांके बिहारी जी,स्वामी हरिदास जी की कृपा से हो गया। अमिताभ ने पूछा निधिवन के बारे में सोनम ने बताया कि जब वह वहां पहुंची तो अमिताभ बच्चन ने उनसे निधिवन के बारे में पूछा। वहां की महिमा जानी इसके अलावा बांके बिहारी जी के बारे में भी जानकारी ली। सोनम ने बताया कि जब उन्होंने अमिताभ बच्चन से वृंदावन आने के लिए कहा तो उन्होंने कहा वह जल्द आयेंगे। बच्चों को पढ़ाने में करेंगी जीती रकम खर्च सोनम परिहार का यह एपिसोड गुरुवार को टेलीकास्ट हुआ। सोनम ने बताया कि वह इस रकम से कोई छोटा सा घर लेने का प्रयास करेंगी। क्योंकि वह शुरू से किराए के मकान में रहती हैं। इसके अलावा अपने दोनों बच्चों को बेहतर शिक्षा देंगी। सोनम ने बताया लेकिन इस सबसे पहले टाटिया स्थान पर प्रसादी जरूर लगाएंगी।
https://ift.tt/POpf0nm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply