सोनभद्र के अनपरा में वन विभाग की टीम ने दस टन खैर की अवैध लकड़ी से लदे एक ट्रक सहित दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पिपरी रेंज के रानीताली चौकी और मालोघाट टोल के बीच की गई। हालांकि, रेकी कर रहे आधा दर्जन अन्य आरोपी घने कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। प्रभागीय वनाधिकारी कमल कुमार और उप प्रभागीय वनाधिकारी अखिलेश पटेल के निर्देश पर मुखबिर की सूचना मिली थी। इसके बाद प्रवर्तन दल प्रभारी रेणुकूट राघवेंद्र कुमार के नेतृत्व में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हाथीनाला की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया। ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने पीछा कर उसे टोल के पास पकड़ लिया। ट्रक में लगभग 10 टन खैर प्रजाति की अवैध लकड़ी लदी थी, जिसे जरहा-छत्तीसगढ़ सीमा से लोड किया गया था। चालक लकड़ी से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। मौके से हरियाणा निवासी कत्था व्यापारी और अंतरराज्यीय खैर लकड़ी तस्कर सरगना रिजवान तथा जरहा निवासी कलाम को गिरफ्तार किया गया। ये लोग ट्रक के साथ चल रही रेकी/लोकेशन देने वाली कार में सवार थे। एक अन्य रेकी/लोकेशन कार में सवार जरहा निवासी खैर तस्कर रोशन, रिंकू, नसीम खान और इबादुल खान सहित अन्य आरोपी घने कोहरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए। वन विभाग की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है। इस कार्रवाई में पिपरी स्टाफ के वन दरोगा रवि यादव, छोटेलाल, संजीव, वन रक्षक मदनलाल, शैलेंद्र यादव, हिमांशु मौर्य, तीरथ राज और प्रेमचंद सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।
https://ift.tt/xCHXYjI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply