बागपत पुलिस ने आगामी 2026 के चुनावों के मद्देनजर 10 असामाजिक तत्वों को छह महीने के लिए जिलाबदर किया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि ये लोग चुनाव के दौरान माहौल खराब कर सकते हैं। पुलिस ने इन सभी को चेतावनी दी है कि यदि वे जिलाबदर की अवधि के दौरान जिले की सीमा में पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बागपत एसपी सूरज राय के निर्देश पर पुलिस चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह सतर्क है। जिन 10 लोगों को जिलाबदर किया गया है, उनमें निवाड़ा निवासी साबिर, कस्बा बागपत निवासी इकराम और दानिश, बरसिया निवासी इसरार, ढिकोली निवासी विनीत, मंसूरपुर निवासी सन्नी, टिकरी निवासी धीरज, दोघट निवासी कामरान, इदरीशपुर निवासी शोईम और बड़ौत थाना क्षेत्र के खड़खड़ी निवासी इकबाल शामिल हैं। एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि 2026 के चुनावों को देखते हुए अब तक कुल 91 असामाजिक तत्वों को जिलाबदर किया जा चुका है। पुलिस लगातार संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर रही है और उन पर निगरानी रख रही है।
https://ift.tt/TKPNvp8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply