गोरखपुर के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की बड़ी खबर है। यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए नई “बिजली बिल राहत योजना 2025” (One-Time Settlement, OTS) की घोषणा की है। यह योजना विशेष रूप से उन उपभोक्ताओं के लिए है जिन्होंने लंबे समय से बिजली बिल नहीं भरा है या कभी बिल ही नहीं चुकाया। घरेलू उपभोक्ताओं और छोटे व्यवसायियों को इस योजना के तहत आर्थिक राहत मिलेगी। योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को वित्तीय बोझ से राहत देना और बिजली विभाग की बकाया वसूली में सुधार करना है। पंजीकरण प्रक्रिया और भुगतान विकल्प योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को ₹2,000 जमा कर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण UPPCL की वेबसाइट, जनसेवा केंद्र और मीटर रीडर कार्यालय के माध्यम से किया जा सकता है। योजना में भुगतान की सुविधा एकमुश्त या किश्तों में उपलब्ध है। किस्त विकल्प में उपभोक्ता ₹500 या ₹750 प्रति माह की किश्तों में भुगतान कर सकते हैं। योजना के तहत सभी बकाया पर लगने वाली लेट फीस और सरचार्ज 100% माफ किए जाएंगे। इसके अलावा, मूलधन पर तीन चरणों में छूट दी जाएगी- दिसंबर में 25%, जनवरी में 20% और फरवरी में 15%। बिजली चोरी या अनाधिकृत उपयोग के मामलों में भी विशेष प्रावधान लागू होंगे। गोरखपुर में योजना का व्यापक क्रियान्वयन गोरखपुर में योजना को प्रभावी बनाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी मदद ली जा रही है। उनका काम है कि योजना की जानकारी घर-घर तक पहुंचे और सभी योग्य उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकें। इस पहल से उपभोक्ताओं को तत्काल आर्थिक राहत मिलेगी और UPPCL की बकाया वसूली भी बढ़ेगी। विभाग ने यह भी सुनिश्चित किया है कि योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे, खासकर उन परिवारों और छोटे व्यवसायियों तक जो लंबे समय से बकाया भुगतान के बोझ में हैं। योजना का महत्व और लाभ अधीक्षक अभियंता लोकेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि यह योजना गोरखपुर के नागरिकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। पिछले कई वर्षों से बकाया भुगतान के दबाव में रहने वाले उपभोक्ताओं को इस योजना के तहत आर्थिक राहत मिलेगी।
https://ift.tt/UFytIre
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply