रामपुर में एक होमगार्ड जवान का शव सड़क किनारे तालाब में मिला था। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ सड़क हादसे का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में घने कोहरे के कारण किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से यह हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने सड़क किनारे तालाब में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सीओ सिटी जितेंद्र सिंह ने बताया कि अधिक कोहरे के कारण किसी अज्ञात वाहन ने होमगार्ड जवान की स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे वह स्कूटी समेत तालाब में जा गिरे और उनकी मौत हो गई। होमगार्ड कमांडेंट कमलेश चौहान ने बताया कि उनकी टीम इस मामले की जांच में जुटी है। उन्होंने मृतक के परिजनों को एक्सिस बैंक की ओर से 30 से 35 लाख रुपए की आर्थिक मदद और ‘मृतक आश्रित’ योजना के तहत परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मृतक के परिवार में उनकी पत्नी और 14 साल का बेटा है। कमांडेंट चौहान ने आश्वासन दिया कि मृतक आश्रित को मिलने वाले सभी लाभ एक महीने के भीतर परिवार के सदस्यों को प्रदान किए जाएंगे, ताकि उनकी आजीविका सुचारु रूप से चल सके। उनकी टीम परिवार की पारिवारिक पृष्ठभूमि और अन्य आवश्यक जांच कार्य में भी लगी हुई है।
https://ift.tt/hVCT6dS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply