समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार सक्रिय होपलाइन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन और सहयोगी संस्था JCI बरेली मैग्नेट सिटी के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क व्हीलचेयर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन जरूरतमंद दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए न सिर्फ एक सहायता कार्यक्रम रहा, बल्कि आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हुआ। पांचाल सभागार में हुआ आयोजन
कार्यक्रम “मानवता की सेवा – सक्षम भविष्य की ओर कदम” की भावना के साथ 21 दिसंबर 2025 को महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय स्थित पांचाल सभागार में आयोजित किया गया। दोपहर 12 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांग, बुजुर्ग और उनके परिजन मौजूद रहे। दिव्यांगों को मिली चलने की आज़ादी
कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को निःशुल्क व्हीलचेयर वितरित की गईं। व्हीलचेयर पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। अतिथियों ने कहा कि यह सिर्फ एक उपकरण नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर जीवन की ओर बढ़ने का साधन है। इससे उनकी रोजमर्रा की जिंदगी आसान होगी और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। मुख्य अतिथि ने की सराहना
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने होपलाइन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों के लिए इस तरह के आयोजन सकारात्मक बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाते हैं और अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा देते हैं। नगर आयुक्त ने दिया मानवता का संदेश
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने की। उन्होंने दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों का हर स्तर पर सहयोग करें और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करें। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कई जीवंत उदाहरण भी रखे। संस्था का उद्देश्य आत्मनिर्भरता
होपलाइन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर कृष्ण गोपाल राज ने कहा कि संस्था का लक्ष्य केवल सहायता देना नहीं, बल्कि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि एक व्हीलचेयर किसी के लिए सिर्फ साधन नहीं, बल्कि सम्मान और आत्मविश्वास के साथ जीने का अवसर है। प्रेरक विचारों ने बांधा समां
कार्यक्रम में ‘One Teacher One Call’ फाउंडेशन की संस्थापक दीपमाला पाण्डेय ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि छोटी-सी मदद किसी व्यक्ति के पूरे जीवन की दिशा बदल सकती है। व्हीलचेयर दिव्यांग व्यक्ति को दूसरों पर निर्भर रहने से मुक्त करती है और उसे नई ऊर्जा देती है। बड़ी संख्या में गणमान्य लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में JCI बरेली मैग्नेट सिटी की ओर से निमित अग्रवाल, मोहित गोयल, हर्षित अग्रवाल, मेहुल निमानी सहित कई सदस्य मौजूद रहे। वहीं होपलाइन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन और One Teacher One Call फाउंडेशन से जुड़े पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, स्वयंसेवक और स्थानीय नागरिकों की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही। लाभार्थियों ने जताया आभार
व्हीलचेयर प्राप्त करने वाले लाभार्थियों ने आयोजकों का आभार जताते हुए कहा कि यह उनके जीवन में नई उम्मीद लेकर आई है। आयोजन के अंत में संस्था की ओर से यह संकल्प दोहराया गया कि मानवता की सेवा का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा और ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जाएगी।
https://ift.tt/Wk5wgZ9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply