प्रयागराज के ममफोर्डगंज में एक होटल से कर्मचारी और संचालक को अगवा कर मारपीट करने और रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आधी रात पहुंचे चार बदमाशों ने पहले होटल कर्मचारी का अपहरण किया, फिर उसके पिता और कुछ देर बाद होटल संचालक को भी अगवा कर लिया। आरोप है कि चलती कार में सभी की बेरहमी से पिटाई की गई। इस घटना में एक महिला की भी संलिप्तता बताई जा रही है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपी अब तक फरार हैं। 24 दिसंबर को हुई घटना थरवई निवासी अनुज मौर्य ने बताया कि वह ममफोर्डगंज स्थित हैरिटेज होटल का संचालन करता है। 24 दिसंबर की रात करीब 2:45 बजे अरविंद दुबे और सुजीत सिंह उर्फ सुमित अपने अन्य साथियों के साथ होटल पहुंचे और वहां सो रहे कर्मचारी रितेश त्रिपाठी का अपहरण कर लिया। कर्मचारी से मारपीट, फिर होटल में धावा आरोप है कि कर्मचारी को कार में बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा गया और उसे झलवा की ओर ले जाया गया। वहां मुस्कान नाम की महिला और दो अन्य लोग कार में सवार हुए और सभी ने मिलकर कर्मचारी की पिटाई की। इसके बाद आरोपी रात करीब 3:45 बजे दोबारा होटल पहुंचे और अनुज मौर्य के कमरे में घुसकर उन्हें जबरन बाहर ले गए। चलती कार में बेरहमी से पिटाई अनुज का कहना है कि वह आरोपियों से बार-बार पूछता रहा कि गलती क्या है, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बताया। उसे जबरन घसीटकर कार में बैठाया गया और शिवकुटी स्टेशन की ओर ले जाया गया, जहां लात-घूंसों और डंडों से पिटाई की गई। इसके बाद भोर करीब 4 बजे अनुज और उनके कर्मचारी रितेश को हवाई चौराहे के पास छोड़कर आरोपी फरार हो गए। होटल चलाना है तो रंगदारी दो अनुज का आरोप है कि आरोपियों ने होटल चलाने के एवज में हर महीने ₹25,000 रंगदारी की मांग की और कहा कि होटल चलाना है तो ‘गुंडा टैक्स’ देना होगा। साथ ही आरोप है कि अगवा करने से पहले उसके कमरे से बैग भी उठा लिया गया। अनुज का कहना है कि आरोपियों के पास कार में अवैध असलहे भी मौजूद थे। चार दिन बाद दर्ज हुई रिपोर्ट होटल संचालक का कहना है कि उसने घटना की शिकायत 25 दिसंबर की सुबह ही कर्नलगंज थाने में दी थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी की। 27 दिसंबर को पुलिस ने एक आरोपी अरविंद दुबे को गिरफ्तार भी किया, इसके बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इसके बाद उच्च अधिकारियों से शिकायत करने पर 29 दिसंबर को जाकर मामला दर्ज हुआ। जान-माल की सुरक्षा की मांग घटना के बाद होटल संचालक और स्टाफ दहशत में हैं। फिलहाल केवल एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है, जबकि अन्य आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर गंभीर नहीं है। सीसीटीवी में कैद पूरी घटना अनुज का दावा है कि अपहरण और मारपीट की पूरी घटना होटल के सीसीटीवी कैमरों में कैद है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी पहले कर्मचारी रितेश और फिर होटल संचालक को जबरन कार में बैठाकर ले जा रहे हैं। थाना प्रभारी बोले कर्नलगंज थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अपहरण, मारपीट, लूट, रंगदारी और अवैध हथियार से धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
https://ift.tt/3b4xnlp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply