प्रयागराज में एक होटल मालिक की बेटी को सरेआम पीटा गया। पिटाई करने वाली उसकी ही क्लास की चार युवतियां हैं। उन्होंने उसे सरेआम बाल पकड़कर घसीटा व लात-घूंसे व थप्पड़ बरसाए। आरोप है कि चारों शराब व सिगरेट पीने का दबाव बना रही थीं और ऐसा न करने पर होटल मालिक की बेटी की पिटाई की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस की रहने वाली
होटल मालिक सिविल लाइंस के रहने वाले हैं। यहीं पर उनका एक होटल है। उनकी 25 साल की बेटी क्लैट की कोचिंग कर रही है। वह सिविल लाइंस में स्थित कोचिंग में पढ़ती है। उसने बताया कि रोज की तरह वह मंगलवार शाम चार बजे के करीब कोचिंग पहुंची। पांच बजे कोचिंग खत्म होने के बाद वह घर जाने के लिए बाहर निकली। तभी पहले से मौजूद उसके ही क्लास की चार युवतियों ने उसे रोककर गालीगलौज शुरू कर दी। गला दबाया, लोहे के कड़े से मारा
उसका बाल पकड़कर घसीटा और फिर उस पर लात-घूंसे व थप्पड़ बरसाए। एक युवती ने हाथ में लोहे का कड़ा पहन रखा है और उसने कड़े से ही उसे चोट पहुंचाई। जान से मारने की कोशिश की। इससे उसे गंभीर चोट आई। अश्लील वीडियो फॉरवर्ड करने का भी बनाती हैं दबाव
आरोप है कि हमलावर युवतियां उसके ऊपर सिगरेट- शराब पीने का दबाव बनाती हैं। लड़कों को अश्लील वीडियो फॉरवर्ड करने के लिए कहती हैं। दो युवतियों ने मारपीट कर विडियो भी बनाया है। होटल मालिक की बेटी का यह भी आरोप है कि कोचिंग के डायरेक्टर शाश्वत से शिकायत करने पर उन्होंने पांचों को कोचिंग से निकाल देने की धमकी दी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
सिविल लाइंस इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साथ पढ़ने वाली चार छात्राओं को नामजद किया गया है। सीसीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
https://ift.tt/iwyglRA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply