मेरठ के लालकुर्ती में हुई स्कूटी चोरी का पुलिस ने 12 घंटे में ही खुलासा कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से स्कूटी भी बरामद कर ली है। दावा किया जा रहा है कि दोनों आरोपी स्कूटी खपाने निकले थे, उससे पहले ही दबोच दिए गए। खास बात यह है कि दोनों इसी होटल के शेफ हैं, जहां से स्कूटी चोरी हुई थी। देर शाम दोनों को न्यायालय में पेश कर दिया गया। पहले एक नजर डालते हैं वारदात पर
सुभाष नगर गली नंबर 9 निवासी अमित अग्रवाल की पत्नी संगीता अग्रवाल रविवार दोपहर लालकुर्ती क्षेत्र के होटल ओलिविया में आई थी। स्कूटी खड़ी कर वह अंदर चली गई। वापस लौटी तो देखा स्कूटी चोरी हो चुकी थी। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। कुछ ही देर में डायल 112 और लालकुर्ती थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। CCTV में कैद हुए थे दोनों आरोपी
स्कूटी चोरी की CCTV फुटेज कुछ देर में वायरल हो गई। इस फुटेज में दो युवक स्कूटी ले जाते साफ दिखाई दिए। महत्वपूर्ण बात यह थी की 6 सेकंड में स्कूटी का हैंडल लॉक खोल दिया और 31 सेकंड के अंदर वह स्कूटी लेकर वहां से चले गए। पुलिस ने इस फुटेज को ही जांच का आधार बनाया और सोमवार सुबह बुचरी रोड से गिरफ्तार कर लिया। स्कूटी मालिक ने पहुंचकर की पहचान
दोनों आरोपियों के पकड़े जाने और स्कूटी के बरामद होने के बाद लालकुर्ती पुलिस ने स्कूटी की मालकिन संगीता अग्रवाल को सूचना दी। स्कूटी बरामद होने की सूचना मिलते ही संगीता अग्रवाल भी लालकुर्ती थाने आ गई। उन्होंने न केवल अपनी स्कूटी बल्कि CCTV कैमरे की फुटेज में दिख रहे दोनों आरोपियों की भी पहचान कर ली। इसी होटल में काम करते हैं आरोपी
पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम अजय कुमार पुत्र राजेंद्र राम निवासी अल्मोड़ा और कुशल मगर पुत्र बहादुर मगर निवासी गांव देवी स्थान जिला पयुठान नेपाल बताये। छानबीन में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी इसी होटल की किचन में काम करते हैं। इनमे से एक शेफ है। होटल संचालक को जब इसका पता चला तो वह भी हैरान रह गई। कोर्ट में पेश किए गए दोनों आरोपी
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि स्कूटी चुराने वाले इसी होटल के कर्मचारी थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से स्कूटी बरामद कर ली गई है। स्कूटी मालिक को भी सूचना दे दी गई है। कोर्ट के माध्यम से स्कूटी रिलीज होगी।
https://ift.tt/uxr94LI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply