श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर की यज्ञशाला में आज सांध्य बेला में हैदराबाद से कंचना के साथ आई इकतीस मातृ शक्ति सहित सौ कला साधकों की टोली ने नृत्य के माध्यम से प्रभु आराधना की। तत्पश्चात सभी ने प्रभु श्रीराम का दर्शन पूजन किया। रामलला के लिए पूरे दिन लीला का मंचन
अयोध्या।14दिसम्बर। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर की यज्ञशाला में आज दिन भर रामलीला का मंचन चला। इसमें रामकथा के विभिन्न प्रसंगों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।
वीरा मदकारी नायक सांस्कृतिक कला क्लब बंगलौर से आई कन्नड़ फिल्म उद्योग की धारावाहिकों की अभिनेत्री गीता समेत 90 कलाकारों ने इसमें भागीदारी की। ट्रस्ट की ओर से आयोजन सहयोगी शैलेन्द्र शुक्ल के अनुसार अयोध्यावासी संध्या के संचालन में लीला का मंचन प्रातः नौ बजे से सायं चार बजे तक चला।तदोपरांत सभी ने प्रभु श्रीराम का दर्शन पूजन किया।
https://ift.tt/mNeTDYr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply