बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ नगर के मुख्य चौराहे पर सोमवार देर रात एक किराना दुकान में आग लग गई। इस घटना में दुकान में रखा करीब 12 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। कुरैशी वार्ड निवासी सुमित वैश्य की “रूही प्रोविजन स्टोर” नामक यह दुकान मुख्य चौराहे से कुछ ही दूरी पर स्थित है। सुमित रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। बताया जा रहा है कि रात लगभग 10 बजे दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई।दु कान से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने तुरंत दुकान संचालक सुमित वैश्य को फोन पर सूचना दी। हालांकि, जब तक सुमित मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, तब तक आग काफी फैल चुकी थी और दुकान का अधिकांश सामान जलकर खाक हो चुका था। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। दुकान संचालक सुमित वैश्य ने बताया कि आग में फ्रीजर, नगदी और अन्य कीमती सामान पूरी तरह जल गए। उन्होंने बताया कि दुकान में रोजमर्रा की सभी खाद्य सामग्री रखी जाती थी, जो अब नष्ट हो चुकी है। प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल ने जानकारी दी कि देर रात फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि दुकान में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आग लगने के वास्तविक कारणों की गहन जांच की जा रही है।
https://ift.tt/l1TYnKH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply