गोंडा सड़क हादसे में कल पीआरडी जवान राम उत्तरी वर्मा की हुई मौत को लेकर के एक बड़ी लापरवाही निकाल कर सामने आई है। जहां राम उत्तरी वर्मा अपने घायल साथी पीआरडी जवान सत्यराम वर्मा के साथ बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल से यातायात विभाग जा रहे थे। बिना हेलमेट जाते समय रास्ते में यह हादसा हुआ था और ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आ जाने से राम उत्तरी वर्मा की मौत हो गई थी। अगर राम उत्तरी वर्मा हेलमेट लगाए होते तो शायद उनकी इस सड़क हादसे में जान बच जाती और इस घटना के बाद यातायात नियमों की अनदेखी का मामला सामने आया है। क्योंकि विभाग खुद हेलमेट न पहनने वालों के खिलाफ अभियान चला रहा है जबकि उन्हीं के लोग हेलमेट नहीं पहन रहे है। मृतक पीआरडी जवान राम उत्तरी वर्मा के बेटे मनोज कुमार ने नगर कोतवाली में ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, राम उत्तरी वर्मा की मौत छाती और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हुई है। परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले गए हैं। इस घटना के बाद गोंडा के यातायात प्रभारी जगदंबा गुप्ता ने सभी पीआरडी जवानों, होमगार्डों और यातायात विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट या चार पहिया वाहन में बिना सीट बेल्ट के बाहर नहीं निकलेगा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यातायात प्रभारी जगदंबा गुप्ता ने पीआरडी जवान की मौत को दुखद बताया। उन्होंने दोहराया कि यदि हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच सकती थी। गुप्ता ने कहा कि उनका पूरा विभाग पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और यातायात विभाग तथा पीआरडी विभाग द्वारा हर संभव मदद की जाएगी।
https://ift.tt/AMzHWRN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply