मेरठ में हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी उर्फ टिंकू त्यागी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मेडिकल थाना क्षेत्र के जाग्रित बिहार सेक्टर-1 के मकान में विनय त्यागी की बॉडी लाई जाएगी। घर के बाहर पुलिस लगाई गई है। कुछ करीबी रिश्तेदार ही अंतिम संस्कार में शामिल होने आए हैं। गढ़ ब्रजघाट में उसका अंतिम संस्कार होगा। लगभग 5 साल पहले विनय त्यागी परिवार सहित इसी मकान में रहता था। हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी उर्फ टिंकू त्यागी को बुधवार को मुजफ्फरनगर में पेशी के दौरान दो बदमाशों ने तीन गोलियां मारी थीं। शनिवर को ऋषिकेश के एम्स में विनय त्यागी की मौत हो गई। रिश्तेदारों ने बताया कि शाम तक शव पहुंचने की उम्मीद है। विनय की पढ़ाई मेरठ से ही हुई। उसके पिता सेवाराम त्यागी मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज कार्यालय अधीक्षक के पद पर तैनात रहे हैं। पत्नी दो बार बनी ब्लॉक प्रमुख खाईखेड़ी गांव के रहने वाले गैंगस्टर विनय त्यागी उर्फ टिंकू पर यूपी और उत्तराखंड के कई थानों में 57 मुकदमे दर्ज थे। हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी का मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और देहरादून में प्रॉपर्टी के विवादित मामलों से जुड़ा रहा है। उसकी पत्नी निशा त्यागी भी दो बार पुरकाजी ब्लॉक से प्रमुख बनी। सहारनपुर की देवबंद सीट से खुद भी विधानसभा का चुनाव लड़ा था। पेशी पर ले जाने के दौरान हुआ था हमला विनय त्यागी को बुधवार को उत्तराखंड के लक्सर में पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में पेशी पर ले जाने के दौरान हमला हुआ था। उसे ऋषिकेश एम्स में उपचार दिलाया जा रहा था, वहां उसकी मौत हो गई। उसके पिता मेरठ में नौकरी करते थे। वहीं पर विनय त्यागी की पढ़ाई भी हुई। अपराध की राह पकड़ी तो साल 1996 में खाईखेड़ी में प्रेम-प्रसंग को लेकर हुए विवाद के बाद संदीप उर्फ टोनी और उसके बहनोई गाजियाबाद के पिलखुआ निवासी प्रदीप की हत्या में नाम आया था। मुजफ्फरनगर में छपार, पुरकाजी, नई मंडी थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। अक्टूबर माह में देहरादून पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। 14 सितंबर को हुआ था मुकदमा देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में डॉ. प्रमोद त्यागी ने अपनी गाड़ी से गहने, रुपए और अन्य सामान चोरी होने का मुकदमा इसी साल 14 सितंबर को दर्ज कराया था। पुलिस ने 13 अक्टूबर को टिंकू और खाईखेड़ी निवासी भाकियू नेता हरिओम त्यागी को पकड़ लिया। हरिओम त्यागी को जमानत मिल चुकी है। जबकि विनय त्यागी पर अन्य मामलों में भी आरोप है, जिस कारण वह रुड़की जेल में बंद था। 30 अक्तूबर को विनय की जमानत अर्जी देहरादून में खारिज कर दी गई थी।
https://ift.tt/A4yI82z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply