लखनऊ के देवा रोड स्थित हिमसिटी मांटेसरी स्कूल ने अपना वार्षिक उत्सव विद्यालय परिसर में आयोजित किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों की प्रतिभा, विद्यालय की उपलब्धियों और भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली।सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर वंदना से हुई। वार्षिकोत्सव 2025-26 की थीम ‘हमारी गौरवशाली संस्कृति’ थी। छात्रों ने परिवार के महत्व पर आधारित गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए।भारतीय त्योहारों पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं।वार्षिक समारोह में लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. एस. एस. चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मौलाना आज़ाद उर्दू विश्वविद्यालय के लाइब्रेरियन डॉ. मसीह उद्दीन ख़ां और रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के रिटायर वित्त सलाहकार नीरज श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि थे। बच्चों के नृत्य प्रस्तुतियों ने अभिभावकों का ध्यान आकर्षित किया बच्चों ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के छोटे बच्चों की नृत्य प्रस्तुतियों ने अभिभावकों का ध्यान आकर्षित किया। छात्राओं ने अवधी भाषा में वैवाहिक गीत भी प्रस्तुत किए।अतिथियों और विद्यालय की प्राचार्य ने वर्ष भर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यालय की शिक्षा प्रणाली और शिक्षा समिति के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने कौशल का निरंतर विकास कर समाज और देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।प्रधानाध्यापिका सदफ सिद्दीकी ने विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने विद्यालय के मूल उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सुमित कुमार तिवारी और पूजा दुबे ने किया।
https://ift.tt/oP0zbXT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply