सहारनपुर में हिंदू रक्षा दल के नेता ललित शर्मा को पुलिस ने देवबंद सीमा में डिटेन किया। इस दौरान ललित शर्मा ने कहा- दारुल उलूम जाकर मदनी से पूछना चाहते हैं कि कुरान में जिहाद शब्द का असली मतलब क्या होता है? ललित शर्मा ने कहा- मुसलमान को जब तक लात नहीं पड़ेगी, जब तक पाकिस्तान बॉर्डर के नीचे नहीं फेंका जाएगा, तब तक उसे समझ नहीं आएगा। चाहे मदनी हो या मौलवी, हिंदू इन्हें ठीक करेंगे। ललित शर्मा मंगलवार को उत्तराखंड से देवबंद के दारुल उलूम में मौलाना महमूद मदनी का घेराव करने पहुंचे थे। पुलिस उन्हें तुरंत पुलिस लाइन ले गई। इसके उन्हें उत्तराखंड रवाना कर दिया गया। गर्दन उतारने का काम हिंदू रक्षा दल करेगा ललित शर्मा ने कहा- मदनी और मुल्ला-मौलवियों जैसे लोग जिहाद फैलाने की बात करते हैं। इनकी गर्दन उतारने का काम हिंदू रक्षा दल करेगा। इनके घरों और मस्जिदों में घुसना पड़ेगा, मस्जिदें तोड़नी पड़ेंगी। उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा- अगर राम मंदिर पर नजर उठाई तो पूरे देश से मस्जिद हटा देंगे। हिंदू समाज खड़ा हो गया तो मस्जिद नाम की चीज ही नहीं बचेगी। ‘जिहाद अच्छा है तो घर में क्यों नहीं करते’ मदनी द्वारा जिहाद शब्द को पवित्र बताने पर शर्मा ने कहा- ये तो हलाला और तलाक को भी पवित्र बताते हैं। लेकिन जब संविधान की बात आती है तो तलाक से पीछे हट जाते हैं। जिहाद अच्छा है तो अपने परिवार में क्यों नहीं करते। ‘मुसलमानों को मारना ही बेहतर’ मदनी ने बयान दिया था कि जब-जब जुल्म होंगे, तब-तब जिहाद बढ़ेगा। इस पर ललित शर्मा ने कहा- मेरा ख्याल है मुसलमानों को मारना ही बेहतर है। मदनी जहां दिखे, वहीं मारो। ऐसे भाषण देंगे तो गर्दन उतारने का काम करेंगे। उन्होंने कहा- जिसका खून इस देश का है वो गद्दारी नहीं करेगा। ये पाकिस्तान की नस्ल हैं। पैदाइश मुल्ला की है। हमारी लड़ाई उन मुसलमानों से है, जो राष्ट्रीय गान नहीं गाते ललित शर्मा ने कहा- हमारी लड़ाई अब्दुल हमीद से नहीं, उन मुसलमानों से है जो राष्ट्रीय गान नहीं गाते। जो कट्टरपंथी हैं, जो यहां खाकर गद्दारी करते हैं। हमारी लड़ाई उनसे है, जो प्रभु श्रीराम को नहीं मानते, जिहाद करते हैं, गाय काटते हैं, लव जिहाद करते हैं। ऐसे मुसलमानों को हम खदेड़ेंगे। हर बच्चा हिंदू पैदा होता है उन्होंने कहा- हर बच्चा हिंदू पैदा होता है, खतना होने के बाद मुसलमान बनता है। बंगाल में 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की नींव रखने की घोषणा पर शर्मा ने कहा- ऐसा न हो कि हिंदू समाज उठ खड़ा हो और हर मस्जिद की नींव हटा दे। हम रामसेवक हैं, जो बाबरी गिरा सकते हैं, वो इनके इरादे भी नेस्तनाबूद कर सकते हैं। —————- ये खबर भी पढ़िए- BJP नेत्री के फ्लैट में सेक्स-रैकेट, 9 लड़कियां पकड़ी गईं:किराए पर दिया था, काशी से लोकसभा का चुनाव लड़ चुकीं वाराणसी में भाजपा नेत्री शालिनी यादव के फ्लैट से सेक्स रैकेट पकड़ा गया। सोमवार रात पुलिस ने छापेमारी कर 9 लड़कियों और 4 लड़कों को गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि यहां स्पा सेंटर के नाम पर जिस्मफरोशी हो रही थी। ये फ्लैट शालिनी के पति अरुण यादव के नाम पर है। उन्होंने इसे किराए पर दे रखा था। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/o9uscmg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply