लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में हिंदू बनकर रह रही बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार की गई है। आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) ने उस महिला और उसके पति को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि महिला ने फर्जी पहचान के सहारे धर्म बदला था। साथ ही उसके साथ गिरफ्तार पति तीसरा पति है। कई साल से राजधानी में रह रही थी। पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत में हुई थी दाखिल लखनऊ में पकड़ी गई बांग्लादेशी महिला का असली नाम नरगिस है, जो जैसमीन और निर्मला के नाम से भी रह चुकी थी। एटीएस की पूछताछ में सामने आया कि वह वर्ष 2006 में अपने बांग्लादेशी पति के साथ पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई थी। कुछ समय कोलकाता में रहने के बाद उसने पति को छोड़ दिया और फिर अलग-अलग स्थानों पर भटकती रही। बलिया में बदली पहचान, हिंदू रीति से की शादी कोलकाता से निकलकर नरगिस बलिया पहुंची, जहां उसकी मुलाकात हरिओम आनंद से हुई। वहां उसने खुद को जैसमीन बताकर हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। इसके बाद वह हरिओम के साथ लखनऊ आ गई और गोसाईगंज क्षेत्र में रहने लगी। आरोप है कि हरिओम ने उसके फर्जी दस्तावेज बनवाए और वाहन दिलवाए। मौलाना के जरिए हुआ तीसरा निकाह नरगिस ने आरोप लगाया कि हरिओम उसे बेचने की कोशिश कर रहा था, जिसके बाद उसने उसे छोड़ दिया। इसी दौरान एक मौलाना ने उसकी मुलाकात काकोरी इलाके के सलेमपुर निवासी समीर से कराई। मौलाना की पहल पर दोनों का निकाह हुआ और इसके बाद नरगिस समीर के साथ ठाकुरगंज इलाके में रहने लगी। दोनों की 11 महीने की एक बच्ची भी है। निर्मला बनकर पूजा-पाठ भी करती रही ठाकुरगंज के बरौरा हुसैनबादी मोहल्ले में नरगिस अपने तीसरे पति के साथ किराए के कमरे में रह रही थी। पड़ोसियों के अनुसार, वह खुद को निर्मला बताती थी और पूरी तरह हिंदू महिला की तरह रहती थी। दीपावली समेत अन्य हिंदू त्योहारों पर पूजा-पाठ करती थी, जिससे किसी को उस पर शक नहीं हुआ। फर्जी दस्तावेज और दो आधार कार्ड बरामद एटीएस को नरगिस के पास से दो अलग-अलग नामों के आधार कार्ड समेत अन्य फर्जी दस्तावेज मिले हैं। एक आधार जैसमीन के नाम पर और दूसरा निर्मला के नाम पर बना हुआ था। जांच एजेंसी अब यह पता लगा रही है कि ये फर्जी दस्तावेज कहां और किन लोगों की मदद से तैयार किए गए। ATS की तहरीर पर केस दर्ज, जांच जारी मामले में ATS की ओर से दरोगा रवि प्रकाश ने मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि एटीएस के साथ समन्वय कर सभी तथ्यों की जांच की जा रही है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।
https://ift.tt/ZMCdoLy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply