DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

हिंदुओं के लिए तलवारों से बेहतर शस्त्र बांटने चाहिए:यति नरसिंहाबंद का बयान- हिंदू जिंदा रहने के लिए ISIS जैसा संगठन बनाएं

यति नरसिंहानंद ने एक बार फिर आज मंगलवार को विवादित बयान दिया है। एक दिन पहले गाजियाबाद में हिंदुवादी नेता पिंकी चौधरी ने हिंदुओं की रक्षा को लेकर तलवारें बांटीं थी। इस पर यति नरसिंहानंद ने कहा कि हिंदुओं की रक्षा के लिए शस्त्र बांटने की सलाह दी। शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने अपने बयान में हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी उनके कार्यकर्ताओं द्वारा तलवार के वितरण को उचित किंतु अपर्याप्त बताते हुए उनसे इस्लामिक जिहादियों से बेहतर हथियार बांटने का आह्वान किया। हिंदुओं पर अत्याचार उन्होंने बांग्लादेश में निर्दोष हिंदुओं के कत्लेआम के कारण पूरे हिंदू समाज में व्याप्त अवसाद को इसका जिम्मेदार बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया के द्वारा सामने आई बांग्लादेश में हिंदुओं के वीभत्स हत्याओं से संपूर्ण विश्व का हिंदू समाज भयभीत होकर अवसाद में चला गया है। जबकि केवल कुछ ही मामले सोशल मीडिया में आए हैं। सच तो ये है कि इस तरह से लाखों निर्दोष हिंदुओं को बांग्लादेश में और उससे पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बहुत ही घृणित तरीके से मार दिया गया है। इस घटनाओं का पूरी दुनिया में कोई ठोस विरोध नहीं हुआ है। भारत में ये घटनाएं न हो, इसकी चिंता में पिंकी चौधरी और उनके साथियों ने हिंदू समाज में तलवार बांटी है। उन्होंने वीडियो में कहा कि तलवार की जगह ऐसे हथियार बांटने चाहिए थे जो इस्लामिक जिहादियों के हथियारों से बेहतर हो। आईएसआईएस जैसा संगठन बनाएं यति नरसिंहानंद ने आगे कहा कि हिंदू युवाओं से बजरंग दल, ये दल, वो दल छोड़कर आईएसआईएस जैसा संगठन बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि अब राजनीति से प्रेरित संगठनों की कोई जरूरत नहीं है। बल्कि ऐसे संगठनों की जरूरत है जैसा इराक में आईएसआईएस है। अब इसी तरह के हिंदू संगठन बनने चाहिए। ऐसे संगठन ही अब हिंदुओं को बचा सकते हैं वरना तो हिन्दू बिल्कुल मरने को तैयार हो गया है।
अपने बयान में आगे कहा कि कोई शादाब नाम का सरिया चोर पुलिस अधिकारियों के संरक्षण में अंतरराष्ट्रीय जिहादी संगठनों की योजनाओं को कार्यरूप देने के लिए उनकी हत्या का षड्यंत्र रच रहा है। जो सफल भी हो सकता। अगर ऐसे अपराधी अगर मुझे मारने का षड्यंत्र रच सकते हैं तो अब कोई भी हिंदू इन जिहादियों की पहुंच से बाहर नहीं है। अतः अब हिंदुओं को इनसे बचने के लिए आईएसआईएस जैसे संगठन की जरूरत है।


https://ift.tt/lVWIOta

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *