हापुड़ में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हापुड़ जनपद में चलाए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान का समापन हो गया है। इस अभियान के तहत जिले की तीनों विधानसभाओं धौलाना, हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर से कुल 2 लाख 58 हजार 499 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं। यह कुल पंजीकृत मतदाताओं का 22.35 प्रतिशत है। 28 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची जनपद में कुल 11 लाख 56 हजार 699 पंजीकृत मतदाता थे। हटाए गए नामों में बड़ी संख्या में ऐसे मतदाता शामिल हैं जो स्थायी रूप से अन्य स्थानों पर स्थानांतरित हो चुके हैं या लंबे समय से अनुपस्थित पाए गए। अभियान के अंतिम दिन शाम तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आई है। अभियान के बाद, मतदाता सूची के अंतिम आंकड़े और ड्राफ्ट लिस्ट 31 दिसंबर को जारी की जाएगी। वहीं, अंतिम मतदाता सूची 28 फरवरी को प्रकाशित की जाएगी। देखें 2 तस्वीरें… नाम जुड़वाने के लिए होगा कार्य SIR अभियान के दौरान कुल 56,754 मतदाता ऐसे पाए गए जो सत्यापन के समय अनुपस्थित या अनट्रेसबल थे। इसके अतिरिक्त, 1,21,538 मतदाता स्थायी रूप से अन्य स्थानों पर स्थानांतरित हो चुके थे, जिसके कारण उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए। DM अभिषेक पांडेय ने बताया कि SIR अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित और पारदर्शी बनाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन किया गया और नियमों के अनुसार अपात्र मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। अभियान के दौरान सभी आवश्यक मानकों का पालन सुनिश्चित किया गया। जिलाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि यदि किसी पात्र मतदाता का नाम गलती से कट गया हो, तो वह निर्धारित समय सीमा के भीतर निर्वाचन कार्यालय में दावा-आपत्ति दर्ज करा सकता है। विधानसभावार आंकड़े विधानसभा कुल मतदाता काटे गए नाम प्रतिशत धौलाना। 4,23,154 1,00,572 23.77% हापुड़। 3,81,831 92,278 24.17% गढ़मुक्तेश्वर। 3,51,714 65,449 22.35% कुल (जनपद) 11,56,699 2,58,499 22.35
https://ift.tt/Y3aVh49
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply