हापुड़ देहात क्षेत्र में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उड़ीसा से तस्करी कर लाए गए 2.24 क्विंटल गांजे की खेप बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार कर दो कारें और चार मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि उड़ीसा से गांजे की एक बड़ी खेप हापुड़ देहात क्षेत्र के किठौर रोड से होकर गुजरने वाली है। इस पर एसटीएफ टीम ने थाना हापुड़ देहात प्रभारी पटनीश कुमार से संपर्क किया। इसके बाद एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने किठौर रोड पर नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू की। जांच के दौरान दो कारें संदिग्ध नजर आईं। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर कार सवार भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर दोनों वाहनों को रोक लिया गया। तलाशी लेने पर कारों से कुल 2 क्विंटल 24 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। साथ ही दोनों कारें और चार मोबाइल फोन भी कब्जे में ले लिए गए। पुलिस ने मौके से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के ग्राम पबला निवासी अनुज, इंचौली टंकी निवासी अमजद, बीटा निवासी राहुल और शामली के बावरी थाना क्षेत्र के ग्राम बुटराडा निवासी खूशनूद खान के रूप में हुई है। पूछताछ में गांजा तस्करी के नेटवर्क का खुलासा हुआ है। आरोपियों ने बताया कि मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के ग्राम खोखनी के ग्राम प्रधान फरमान ने इस पूरे तस्करी नेटवर्क की योजना बनाई थी। फरमान ने पहले सिवास खास निवासी शाहआलम को उड़ीसा गांजा खरीदने भेजा था। इसके बाद इन्हीं चारों आरोपियों को गांजा लाने के लिए उड़ीसा भेजा गया। आरोपियों ने बताया कि गांजा उड़ीसा के विश्वजीत नामक व्यक्ति से 4 हजार रुपए प्रति किलोग्राम की दर से खरीदा गया था। इस गांजे को ग्राम खोखनी में फरमान द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचाया जाना था, जहां वह इसे 8 से 10 हजार रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बेचने की तैयारी में था। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/eTBDKxL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply