हापुड़ में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और थानों की कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिसकर्मियों का बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। पुलिस लाइन में तैनात 12 दारोगाओं सहित कुल 101 पुलिसकर्मियों को विभिन्न थानों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। एसपी केजी सिंह ने बताया कि अपराध नियंत्रण, बेहतर गश्त और थानों में जनसुविधा बढ़ाने के लिए यह तैनाती आवश्यक थी। इन स्थानों पर मिली तैनाती नई तैनाती के तहत दारोगा कुलदीप चौधरी को थाना हापुड़ देहात, सुभाष चंद्र को थाना कपूरपुर, शशांक सिंह को थाना हापुड़ नगर, विजय कुमार को थाना बहादुरगढ़ और सतवीर सिंह को हाफिजपुर भेजा गया है। इसके अतिरिक्त, सुशील को पिलखुवा, सचिन कुमार को कपूरपुर, नसीम अहमद को बहादुरगढ़, कुलदीप सिंह को हाफिजपुर, विपिन कुमार शर्मा को सिंभावली, योगेंद्र सिंह को बहादुरगढ़ तथा प्रदीप बालियान को भी बहादुरगढ़ थाने में तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को मिलेगी मजबूती पुलिस अधीक्षक केजी सिंह ने स्पष्ट किया कि जिले में सार्वजनिक स्थानों की निगरानी और आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए ऐसी नियुक्तियां समय-समय पर की जाती हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को क्षेत्र की संवेदनशीलता के अनुसार निर्देश दिए हैं कि आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाए और कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च बनाए रखा जाए। एसपी के.जी. सिंह ने आगे बताया कि 12 दरोगा के अलावा 89 अन्य पुलिसकर्मियों को भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। उनका मानना है कि इससे थानों की कार्यशैली में सुधार आएगा और संबंधित इलाकों में पुलिस की सक्रियता बढ़ेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस नई तैनाती के बाद पुलिस-प्रशासन का कार्य अधिक पारदर्शी और प्रभावी होगा। पुलिस लाइन से की गई यह व्यापक तैनाती जिले की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
https://ift.tt/AI3HQzY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply