हापुड़ में शनिवार सुबह एक सेवानिवृत्त फौजी को गोली मार दी गई। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में मंदिर जाते समय कार सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे फौजी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम श्यामपुर जट्ट निवासी कर्मवीर सिंह लगभग 20 वर्ष पूर्व फौज से सेवानिवृत्त हुए थे। शनिवार सुबह कर्मवीर सिंह अपनी दैनिक दिनचर्या के अनुसार घर से मंदिर जाने के लिए निकले थे। घर से कुछ ही दूरी पर पहुंचने पर एक कार में सवार बदमाश वहां आए और उन पर तीन राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक गोली कर्मवीर सिंह को लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़े। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी वरुण मिश्रा, थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की और बदमाशों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
https://ift.tt/v9JAb3s
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply