हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक खेत से संदिग्ध सूटकेस में इंसानी कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह सूटकेस रामा अस्पताल के सामने नेशनल हाईवे किनारे पड़ा था। राहगीरों ने पहले इसे सामान्य समझकर अनदेखा कर दिया, लेकिन तेज़ बदबू आने पर स्थानीय लोगों को शक हुआ और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पिलखुवा पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर सूटकेस को कब्जे में लिया। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर कंकाल की जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि अवशेष काफी पुराने हैं और अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी अपराध को छिपाने के लिए शव को सूटकेस में भरकर यहां फेंका गया होगा। कंकाल पुरुष का है या महिला का, यह पहले स्पष्ट नहीं था और सैंपल पोस्टमॉर्टम व डीएनए परीक्षण के लिए भेजे गए। SP बोले- शव महिला का हो सकता है एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पिलखुवा क्षेत्र के कस्तला कासमाबाद निवासी योगेंद्र के ईख के खेत में गन्ने की कटाई के दौरान यह सूटकेस मिला। सूटकेस खोलने पर डिकंपोज़्ड अवस्था में एक शव मिला, जिसके कपड़ों के आधार पर यह महिला का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने बताया कि शव 10 से 12 दिन पुराना लग रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस शव की पहचान और घटना की पूरी सच्चाई उजागर करने में जुटी है। NH किनारे मिला कंकाल, लोगों में दहशत नेशनल हाईवे पर दिनभर भारी आवाजाही रहती है। ऐसे में दिनदहाड़े हाईवे किनारे सूटकेस में कंकाल मिलना कई सवाल खड़ा करता है। स्थानीय लोग दहशत में हैं और क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि सूटकेस यहां कब और किसने फेंका। गुमशुदगी रिपोर्टों की जांच भी शुरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह ने बताया कि आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों का मिलान कराया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि इस मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा। फिलहाल जांच कई पहलुओं पर की जा रही है कि यह महिला कौन थी और शव खेत तक कैसे पहुंचा।
https://ift.tt/rJgUjuB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply