हापुड़ में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति की पत्नी अपनी छोटी बहन के मंगेतर के साथ फरार हो गई। पीड़ित पति ने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक यह मामला हापुड़ जनपद के गांव अच्छेजा से जुड़ा है। गांव निवासी लीलू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी शादी 12 वर्ष पूर्व बुलंदशहर देहात के गांव पोडरी निवासी रोहिनी के साथ हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। पीड़ित लीलू के अनुसार, उनकी साली मोनिका का रिश्ता बुलंदशहर जिले के अगौता क्षेत्र के गागारी गांव निवासी मोनू से तय किया गया था। रिश्ता तय होने के बाद मोनू और लीलू की पत्नी के बीच फोन पर बातचीत शुरू हो गई, और धीरे-धीरे उनका संपर्क लगातार बना रहा। पीड़ित के अनुसार, 12 नवंबर को उनकी पत्नी अचानक घर से लापता हो गईं। परिजनों ने आसपास के क्षेत्रों में काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में पता चला कि वह मोनू के साथ चली गई हैं। इस दौरान वह घर से जेवर भी ले गईं। लीलू ने बताया कि उन्हें अपनी पत्नी और मोनू के बीच बढ़ती नजदीकियों की पहले से कोई भनक नहीं लगी थी। मोनू रिश्ते की आड़ में उनके घर आता-जाता था, जिसके चलते किसी को भी शक नहीं हुआ। पीड़ित की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने 2 दिसंबर को मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को बरामद कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह मामला ग्रामीणों के बीच भी चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस अब मोबाइल कॉल डिटेल और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सुराग तलाश रही है। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों को बरामद करने का प्रयास जारी है।
https://ift.tt/WyoqpcD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply