हापुड़ में सोमवार को शहर की यातायात व्यवस्था एक बार फिर चरमरा गई। सुबह से शुरू हुआ जाम दोपहर बाद तक रुक-रुककर लगता रहा, जिससे वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने यातायात पुलिस से चौराहों के आसपास अतिक्रमण, ई-रिक्शा और ऑटो संचालकों के कारण उत्पन्न अव्यवस्था को समाप्त करने की मांग की है। सोमवार सुबह करीब नौ बजे शहर के प्रमुख तहसील चौपला पर अचानक वाहनों का दबाव बढ़ गया। इसके चलते तहसील चौपला से सटे कचहरी रोड, बुलंदशहर रोड, मेरठ तिराहा और गढ़-दिल्ली रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थिति ऐसी हो गई कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। दोपहर में स्कूली बच्चों को विशेष रूप से परेशानी हुई, जब दोपहर दो बजे स्कूलों की छुट्टी के बाद उनके वाहनों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों के अनुसार, तहसील चौपला और आसपास के चौराहों पर अतिक्रमण, ई-रिक्शा और ऑटो के अनियंत्रित संचालन के कारण आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है। उनका कहना है कि अतिक्रमण हटाने की मांग कई बार अधिकारियों से की गई है, लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। यातायात प्रभारी निरीक्षक छविराम ने बताया कि वाहनों का दबाव अचानक बढ़ने से जाम लगा था। उन्होंने कहा कि समय रहते जाम खुलवा दिया गया था, लेकिन दिनभर रुक-रुककर जाम की स्थिति बनी रही।
https://ift.tt/4CuEeTp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply