हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र की अपना घर कॉलोनी में चोरों ने देर रात एक बंद मकान को निशाना बनाया। परिवार के दिल्ली में एक धार्मिक कार्यक्रम में जाने के बाद चोरों ने गुरुलाल सिंह के घर से लगभग 50 हजार रुपए नकद और लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर लिए। पीड़ित गुरुलाल सिंह ने बताया कि वे अपनी पत्नी दीक्षा और मां मनजीत कौर के साथ दिल्ली में एक धार्मिक आयोजन में शामिल होने गए थे। उनके पिता प्रताप सिंह ड्यूटी पर थे, इसलिए पूरा परिवार घर से बाहर था। चोर रात में पीछे की दीवार फांदकर घर में घुसे। उन्होंने अलमारियां तोड़ीं, सामान बिखेर दिया और कीमती आभूषण व नकदी लेकर फरार हो गए। सुबह पड़ोसियों ने घर के पीछे बिखरा सामान देखकर परिवार को चोरी की सूचना दी। घर लौटने पर परिवार को चोरी का पता चला। चोरी हुई संपत्ति की अनुमानित कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि पुलिस को चोरी की जानकारी मिली है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
https://ift.tt/YzNy5Ql
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply