हापुड़ के सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित एक मोहल्ले में एक महिला से छेड़छाड़ और उसके भाइयों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने महिला पर तेजाब फेंकने की भी धमकी दी। पुलिस ने अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने बताया कि मोहल्ले के बिजेंद्र और सुनील कुमार अक्सर राह चलते उस पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करते थे। 7 दिसंबर को पड़ोस में एक कार्यक्रम के दौरान भी दोनों आरोपी मौजूद थे और उन्होंने महिला को परेशान किया। महिला ने अपने परिवार को इसकी शिकायत की, जिसके बाद उसके भाई ने आरोपियों को समझाने का प्रयास किया। इस पर आरोपियों ने धमकी दी कि उन्होंने अभी तो बहन के साथ छेड़छाड़ की है, उस पर तेजाब भी फेंक देंगे। मोहल्ले के लोगों ने उस समय बीच-बचाव कर मामला शांत कराया था। अगले दिन, 8 दिसंबर की सुबह, बिजेंद्र, सुनील, चंचल और बिजेंद्र की बहन पीड़िता के घर के बाहर आकर गाली-गलौज करने लगे। जब पीड़िता के भाई ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। सुनील ने पीड़िता के भाई के सिर पर जान से मारने की नीयत से डंडा मारा, जिसे उसके छोटे भाई ने हाथ से रोक दिया। इस मारपीट में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित परिवार ने पहले कोतवाली में शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया। एसएचओ सदर देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि एसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
https://ift.tt/Ydihwnp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply