हापुड़ में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। जिला कांग्रेस कमेटी हापुड़ के कार्यालय पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डॉ. मनमोहन सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने डॉ. मनमोहन सिंह को याद करते हुए कहा कि वे भारत गणराज्य के 13वें प्रधानमंत्री और एक कुशल अर्थशास्त्री थे। उन्होंने बताया कि 2009 के लोकसभा चुनाव में जीत के बाद, वे जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री बने जिन्होंने पांच साल का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने का अवसर प्राप्त किया। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने डॉ. मनमोहन सिंह के आर्थिक सुधारों को सराहा। उन्होंने कहा कि 21 जून 1991 से 16 मई 1996 तक पी.वी. नरसिंह राव के प्रधानमंत्रित्व काल में वित्त मंत्री के रूप में किए गए उनके आर्थिक सुधारों के लिए उन्हें विशेष रूप से याद किया जाता है। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामप्रसाद जाटव, इकबाल प्रधान, हसमत प्रधान, मोमीन नेता, सुबोध शास्त्री, सुखपाल गौतम, यशपाल ढिलोर, गौरव गर्ग, विक्की शर्मा, भरतलाल शर्मा, निसार पठान, शहजाद मेवाती, मास्टर शहरयाब, एस.एस. गौड़, अनुज कुमार एडवोकेट, रईस अन्नू, भगवत प्रसाद, अनूप कर्दम, शिवम् कुमार और गोपाल भारती सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/YIjU0wl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply