हापुड़ में नववर्ष 2026 के स्वागत से पहले 31 दिसंबर को जिले में जश्न का माहौल रहा। देर रात तक चले समारोहों के बीच शराब की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। एक ही दिन में जिले में करीब तीन करोड़ रुपए की शराब बिकने से आबकारी विभाग को भारी राजस्व प्राप्त हुआ। विदेशी और देशी शराब की बराबर मांग जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह के अनुसार, 31 दिसंबर को हुई कुल बिक्री में 45 प्रतिशत देशी शराब, 45 प्रतिशत विदेशी शराब और 10 प्रतिशत बीयर शामिल रही। नववर्ष के जश्न को देखते हुए शासन के निर्देश पर क्रिसमस से 31 दिसंबर तक सभी शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खुली रहीं। लोगों ने गली-मोहल्लों के साथ-साथ होटल, रेस्टोरेंट और निजी पार्टियों में देर रात तक जश्न मनाया। इस अवसर को खास बनाने के लिए आबकारी विभाग ने जिले के पांच स्थानों पर अस्थायी बार लाइसेंस भी जारी किए, जहां रात 12 बजे तक पार्टियां चलती रहीं। 254 दुकानों से हुई बिक्री जिले में कुल 254 शराब की दुकानें संचालित हैं, जिनमें 143 देशी शराब की दुकानें, 104 कंपोजिट दुकानें 7 मॉडल शॉप शामिल हैं। इन सभी दुकानों से मिलाकर करीब तीन करोड़ रुपए का कारोबार दर्ज किया गया। मिलावटी शराब पर रही सख्त नजर जहरीली और अवैध शराब की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग पहले से अलर्ट रहा। विभाग ने कई टीमें गठित कर दुकानों पर लगातार निरीक्षण किया और चेतावनी भी जारी की, जिससे किसी भी तरह की अनियमितता को रोका जा सके।
https://ift.tt/rKi2mUu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply