हापुड़ के आदर्श नगर कॉलोनी में रविवार रात दो घरों में चोरी हो गई। चोर लाखों रुपए की नकदी और कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना का खुलासा सोमवार सुबह तब हुआ जब मकान मालिक अपने घरों में लौटे और ताले टूटे पाए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पहली चोरी की वारदात दीपक के घर में हुई। दीपक के अनुसार, परिवार के सभी सदस्य एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। देर रात चोरों ने सूने मकान का फायदा उठाकर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और घर में घुस गए। चोरों ने घर से करीब दो लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। वारदात के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। दूसरी घटना बीरा देवी के मकान में हुई। उनके घर से करीब 35 हजार रुपए नकद और 25 से 30 पुराने चांदी के सिक्के चोरी हुए हैं। सुबह परिवार के सदस्यों ने घर का सामान बिखरा हुआ पाया, जिसके बाद चोरी का पता चला। दोनों पीड़ित परिवारों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पड़ोसियों से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि दोनों चोरियों को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
https://ift.tt/GaHiFmu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply