दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को हापुड़ कोतवाली नगर क्षेत्र में साइबर धोखाधड़ी और अवैध धन लेनदेन से जुड़े एक मामले में तीन जगहों पर एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम भी मौजूद थी। हालांकि स्थानीय पुलिस ने इस कार्रवाई की जानकारी होने से इनकार किया है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस की टीम ने मोहल्ला गणेशपुरा, बुलंदशहर रोड और गोल मार्केट क्षेत्रों में दबिश दी। छापेमारी दिनभर जारी रही, जिससे शहर में चर्चा का माहौल बना रहा। पुलिस ने बुलंदशहर रोड पर एक गारमेंट्स की दुकान, गोल मार्केट में जूते की दुकान, और मोहल्ला गणेशपुरा के एक मकान पर तलाशी अभियान चलाया। अचानक हुई इस कार्रवाई को देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और इलाके में हड़कंप मच गया। सूत्र बताते हैं कि ईडी की मौजूदगी के कारण यह मामला काफी हाई-प्रोफाइल माना जा रहा है। दिल्ली पुलिस तीनों युवकों को अपने साथ दिल्ली ले गई है। उधर, हापुड़ की स्थानीय पुलिस ने पूरे मामले से अनभिज्ञता जताई है। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने कहा कि उन्हें अभी तक इस मामले की कोई जानकारी नहीं है और विस्तृत जानकारी मिलने के बाद ही वे इस पर टिप्पणी कर सकेंगे।
https://ift.tt/h5fxN8V
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply