हापुड़ के मोदीनगर रोड पर छोले-भटूरे की दुकान चलाने वाले सचिन को शनिवार को दो युवकों से चावल फ्राई के 100 रुपये मांगना महंगा पड़ गया। युवकों ने अपने साथियों को मौके पर बुलाकर लाठी-डंडों से सचिन के साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित सचिन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार को उसकी दुकान पर दो युवक आए थे। उन्होंने दो बार चावल फ्राई खाए। जब सचिन ने उनसे खाने के 100 रुपये मांगे तो युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। सचिन के विरोध करने पर आरोपियों ने अपने कुछ अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया। इसके बाद सभी आरोपियों ने मिलकर सचिन के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। इस दौरान उन्होंने दुकान पर रखा सामान भी सड़क पर बिखेर दिया। मारपीट के दौरान शोर सुनकर आसपास के लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायल सचिन किसी तरह कोतवाली पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/8K9iA4Y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply