हापुड़ के गांव श्यामपुर जाट में सोमवार को ग्रामीणों ने खेतों के पास एक तेंदुए को घूमते हुए देखा। जंगली जानवर के दिखाई देने की खबर देखते ही देखते पूरे गांव में फैल गई। एक बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। गांव में दहशत का माहौल बन गया। जिसके बाद महिलाओं और बच्चों को घरों के भीतर रहने की सलाह दी गई। ग्रामीणों के अनुसार, कुछ किसान शाम के समय खेतों की ओर जा रहे थे। तभी झाड़ियों के पीछे उन्हें कोई बड़ा जानवर दिखा। पहले उन्हें लगा कि कोई आवारा पशु होगा। लेकिन पास जाते ही स्पष्ट हो गया कि वह तेंदुआ है। इसे देखते ही ग्रामीण घबरा गए और तुरंत गांव में इसकी सूचना दी। कई ग्रामीण सुरक्षित दूरी बनाकर तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखते रहे। ताकि वह आबादी की ओर न बढ़े। कुछ लोगों ने सुरक्षा के लिए लाठी-डंडे भी उठा लिया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम गांव की तरफ रवाना हो गई। विभाग के अधिकारियों ने अपील की है कि ग्रामीण घबराएं नहीं, भीड़ न लगाएं और तेंदुए के करीब न जाएं। वन विभाग ने क्षेत्र में कांबिंग ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी कर ली है। ताकि तेंदुए को सुरक्षित रूप से ट्रैक कर पकड़ा जा सके और जंगल में छोड़ा जा सके। तेंदुए की सूचना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव में गश्त बढ़ाने और अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है। वन विभाग ने आश्वासन दिया है कि टीम लगातार निगरानी कर रही है और जल्द ही तेंदुए को ढूंढ लिया जाएगा।
https://ift.tt/B0UEO3n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply