हापुड़ जिले के चारों ब्लॉक में एक-एक एग्री जंक्शन स्थापित किया जाएगा। इसके लिए पात्रों का चयन पूरा कर लिया गया है और कृषि विभाग ने लाइसेंस जारी करने शुरू कर दिए हैं। इन जंक्शनों का मुख्य उद्देश्य किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले खाद और बीज उपलब्ध कराना है। दरअसल, जिले में उर्वरक, बीज और कीटनाशकों की गुणवत्ता को लेकर अक्सर शिकायतें मिलती रही हैं। किसान अक्सर भ्रमित रहते हैं कि उन्हें पूरे पैसे देने के बावजूद अच्छी गुणवत्ता का बीज और खाद कहां से मिलेगा। इस समस्या के समाधान के लिए यह पहल की गई है। पिछले दिनों शासन के आदेश पर प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना के तहत युवाओं से आवेदन मांगे गए थे। इस योजना का दोहरा उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करना और किसानों को उचित गुणवत्ता के कृषि उत्पाद उपलब्ध कराना है। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चार किसानों को एग्री जंक्शन आवंटित किए गए हैं। यहां बनाया जाएंगे जंक्शन इन एग्री जंक्शनों के लिए शासन की ओर से विशेष अनुदान पर ऋण की व्यवस्था भी की गई है। कृषि विभाग ने लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। विशेष बात यह है कि चारों जंक्शनों को बिना किसी सरकारी शुल्क के लाइसेंस मुहैया कराए गए हैं। ये एग्री जंक्शन गांव वैट में तेज सिंह, गढ़ क्षेत्र के आंबेडकरनगर में विकास, पिलखुवा के डूहरी में संदीप तोमर और धौलाना में भोला सिंह को आवंटित किए गए हैं। उच्च गुणवत्ता के मिलेंगे उर्वरक जिला कृषि अधिकारी डॉ. गौरव प्रकाश ने बताया कि जिले में चार एग्री जंक्शन स्थापित करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उन्होंने पुष्टि की कि सभी चारों को लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं, जिससे किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद मिल सकेंगे।
https://ift.tt/MOHVfF4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply