दिसंबर माह की शुरुआत के साथ ही कोहरे का दौर शुरू होने वाला है, जिससे ट्रेनों के संचालन पर पड़ने वाले संभावित असर को कम करने के लिए रेलवे ने तैयारियां तेज कर दी हैं। रेलवे अधिकारियों ने लोको पायलटों को ‘फोग सेव डिवाइस’ उपलब्ध करा दी है, ताकि घने कोहरे में भी ट्रेनों का संचालन प्रभावित न हो। कोहरे के कारण अक्सर ट्रेनों का संचालन या तो रद्द करना पड़ता है या वे अपने गंतव्य तक देरी से पहुंचती हैं, जिससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। इस समस्या से निपटने के लिए, रेलवे ने यह पहल की है। ‘फोग सेव डिवाइस’ लोको पायलटों को घने कोहरे के दौरान भी निर्धारित गति से ट्रेन चलाने में मदद करेगी, जिससे दृश्यता कम होने पर भी ट्रेनें समय पर चल सकेंगी। इसके अतिरिक्त, स्टेशनों पर ‘विजिबिलिटी टेस्ट ऑब्जेक्ट’ भी लागू किए गए हैं। कोहरे में ट्रेनों का संचालन सुचारु रखने के लिए स्टेशनों पर विशेष मार्किंग की जाती है, जिससे लोको पायलटों को सिग्नल देखने और स्टेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करने में आसानी होती है। मंडल के सभी स्टेशन अधिकारियों को फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं। मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया, “कोहरे को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ‘फोग सेव डिवाइस’ को सक्रिय कर दिया गया है। हमारा प्रयास रहेगा कि कोहरे में ट्रेनों का संचालन प्रभावित न हो।”
https://ift.tt/o7FYOA2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply