हापुड़ में पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया है। शुक्रवार रात से ही शहर घने कोहरे की चपेट में आ गया, जिससे सड़कों पर दृश्यता काफी कम हो गई। रात में दृश्यता शून्य से 50 मीटर तक सिमट गई। इस दौरान ओस की बूंद गिरने से सुन्न पड़ना शुरू हो गया। हापुड़ की सड़कों पर घने कोहरे के कारण मुख्य मार्गों और हाईवे पर वाहनों की गति धीमी रही, जिससे चालकों को परेशानी हुई। वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा। सुबह दफ्तर जाने वाले लोग, छात्र और राहगीर ठंड व कोहरे से जूझते रहे। शनिवार सुबह छोटे बच्चे कड़ाके की ठंड में ठिठुरते हुए विद्यालय पहुंचे, जिससे अभिभावकों की चिंता बढ़ गई। पारा गिरा बढ़ी ठिठुरन मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे ठंड का प्रकोप और बढ़ गया। ठंड के कारण बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की आवाजाही कम रही। लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते दिखे। मौसम वैज्ञानिक डॉ अशोक ने बताया कि आगामी दिनों में कोहरे की तीव्रता और बढ़ सकती है। विशेषकर सुबह और रात के समय घना कोहरा छाने की संभावना है। डॉ की राय, अनावश्यक सड़क पर न निकले वाहन चालकों को सावधानी बरतने, धीमी गति से वाहन चलाने और फॉग लाइट का उपयोग करने की सलाह दी गई है। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बढ़ती ठंड के कारण बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्हें गर्म कपड़े पहनने, गर्म पेय पदार्थों का सेवन करने और अनावश्यक रूप से सुबह-शाम बाहर निकलने से बचने को कहा गया है।
https://ift.tt/Gc7Mpke
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply