हापुड़ नगर क्षेत्र में अवैध पशु कटान के एक मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से लगभग 150 किलोग्राम भैंस प्रजाति का मांस, अवशेष और कटान में इस्तेमाल होने वाले धारदार उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र में कोटला मेवातियान में एक मकान में अवैध पशु कटान की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कोटला मेवातियान निवासी फिरोज, सहरे वाली गली सिकंदरगेट निवासी आबिद, आवास विकास कॉलोनी निवासी शाहरूख और कोटला मेवातियान निवासी आजाद के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, बरामदगी में लगभग 150 किलोग्राम भैंस प्रजाति का मांस, एक दांव, दो छुरियां, एक चाकू और एक मसकरा शामिल है। ये सभी उपकरण पशु कटान में उपयोग किए जा रहे थे। बताया गया है कि आरोपी चोरी-छिपे कटान कर मांस की अवैध रूप से आपूर्ति करने की तैयारी में थे। स्थानीय पुलिस टीम को जैसे ही इस अवैध गतिविधि की जानकारी मिली, तत्काल दबिश दी गई और सभी आरोपियों को मौके से पकड़ लिया गया। अवैध पशु कटान पर लगातार मिल रही शिकायतों के कारण पुलिस ऐसे मामलों पर अभियान चलाकर सख्ती बरत रही है। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि अवैध कटान किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/zTfOh2y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply