हापुड़ में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी हापुड़ ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जनपद में सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण को शीघ्र हटवाया जाए। साथ ही, यातायात व्यवस्था को सुरक्षित और सुगम बनाया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जनपद में ट्रॉमा सेंटर को जल्द से जल्द संचालित किया जाए, ताकि दुर्घटना में घायल लोगों को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। शुक्रवार की शाम डीएम अभिषेक पांडेय ने जनपद के ब्लैक स्पॉट और नए दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बछलौता कट, शिवा ढाबा के पास, सरस्वती मेडिकल कॉलेज के समीप, रामा मेडिकल कॉलेज के पास तथा एनएच-9 पर बाबूगढ़ से बक्सर कट और ततारपुर चौराहे जैसे स्थानों पर एक सप्ताह के भीतर भारी मात्रा में रिपिटेड बार और रम्बल स्ट्रिप लगाए जाएं। इससे वाहनों की गति नियंत्रित होगी और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। डीएम ने यातायात पुलिस को निर्देशित किया कि थाना बाबूगढ़, पिलखुवा और गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एनएच-9 दिल्ली-लखनऊ मार्ग के 01 किलोमीटर, 08 किलोमीटर और 01 किलोमीटर के हिस्सों पर विशेष सुधार कार्य कराए जाएं। इसके लिए थाना-वार क्रिटिकल कॉरिडोर टीम को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि दुर्घटनाओं की रोकथाम प्रभावी ढंग से की जा सके। इसके अलावा, शुगर मिलों को भी सख्त निर्देश दिए गए कि 10 वर्ष से अधिक पुराने डीजल वाहनों को तत्काल हटाया जाए। साथ ही, गन्ना लदे वाहनों में बॉडी से ऊपर लदान न करने के निर्देश दिए गए। प्रत्येक ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लाल कपड़ा और रिफ्लेक्टर टेप लगवाना चीनी मिलों की जिम्मेदारी तय की गई है, ताकि रात के समय भी वाहन स्पष्ट रूप से दिखाई दें और हादसों से बचा जा सके। प्रशासन की इस पहल से जनपद में सड़क सुरक्षा को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इस दौरान ARTO प्रवर्तन रमेश चौबे, पीटीओ आशुतोष उपाध्याय, सीओ राहुल यादव, ट्रैफिक इंस्पेक्टर छविराम समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।
https://ift.tt/7TVwNoQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply