हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के भदस्याना गांव में मंगलवार की सुबह एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की पहचान कपिल की पत्नी चांदनी के रूप में हुई है। पारिवारिक विवाद के बाद उसने यह कदम उठाया। पड़ोसियों नकुल तोमर और कुलदीप तोमर ने बताया कि पति-पत्नी के बीच मामूली कहासुनी हुई थी। पति कपिल सुबह ड्यूटी पर जाने की तैयारी कर रहा था, जबकि चांदनी मायके जाने की जिद कर रही थी। इसी बात पर हुए झगड़े के बाद चांदनी ने घर की छत पर लगे पंखे से कपड़े का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। कपिल जब शौचालय से बाहर आया तो उसने चांदनी को फंदे से झूलता देखा। वह तुरंत उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कपिल और चांदनी की शादी लॉकडाउन के दौरान हुई थी। महिला ने अपने पीछे तीन साल की बेटी और एक आठ महीने का बेटा छोड़ा है। आत्महत्या की सूचना मिलते ही बहादुरगढ़ थाना प्रभारी धीरज मलिक मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी धीरज मलिक ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। आगे की कानूनी कार्यवाही परिजनों के बयान और शिकायत के आधार पर की जाएगी।
https://ift.tt/FzlLC9D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply