हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। शिवा होटल के सामने तेज रफ्तार ब्रेजा कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में चली गई और सामने से आ रही स्कॉर्पियो से तेज टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मुरादाबाद से लौटते समय हुआ हादसा कार में सवार युवक मुरादाबाद की ओर से मेरठ लौट रहे थे। अचानक शिवा होटल के पास कार चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे कार डिवाइडर से टकराकर सामने से आ रही स्कॉर्पियो में जा भिड़ी। ब्रेजा कार में कुल पांच लोग सवार थे। इनमें शाकिब पुत्र इस्तकार, गुलजार पुत्र मंसूर, मुजीब पुत्र फुरकान, मौज्जम पुत्र मुकम्मल (सभी निवासी सोलन, थाना प्रतापपुर, जिला मेरठ) और इकरार पुत्र इमरान (निवासी लिसाड़ी गेट) शामिल थे। सभी घायलों को अस्पताल और सीएचसी हापुड़ भेजा गया था। दो की मौत, तीन रेफर हादसे की सूचना पर बाबूगढ़ थाना पुलिस और एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची। कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने शाकिब और मौज्जम की मौत हो चुकी थी और अन्य तीन घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि एक घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस कर रही जांच स्कॉर्पियो में सवार लोग भी घायल हुए थे, लेकिन उनके परिजन उन्हें निजी वाहन से इलाज के लिए ले गए। पुलिस उनकी जानकारी जुटा रही है।थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और हाईवे पर यातायात व्यवस्था सामान्य कर दी गई है।
https://ift.tt/E5XPyYF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply