हाथरस में सिकंदराराऊ क्षेत्र में 7 दिसंबर को अपहृत हुई आठ वर्षीय बच्ची को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पूरन पुत्र सतीश को एटा बॉर्डर से गिरफ्तार किया। बच्ची को बहला-फुसलाकर ले जाने की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर कई टीमें बनाकर तलाश शुरू की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि पूरन, जो कासगंज जनपद के सोरों थाना क्षेत्र के नगला खंजी का निवासी है और पहले पड़ोसी के घर काम कर चुका है, गांव आया था और उसी दौरान उसने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। बच्ची को परिजनों को सौंपा बच्ची की तलाश के लिए पुलिस टीमों ने घर-घर जाकर पूछताछ की। बस स्टैंड, बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर तलाश की गई। साथ ही बच्ची और आरोपी की फोटो को विभिन्न व्हाट्सऐप ग्रुपों में भी प्रसारित किया गया। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और सर्विलांस सेल की मदद से तकनीकी इनपुट जुटाए गए। तकनीकी जानकारी के आधार पर पहले आरोपी की लोकेशन कासगंज के सोरों में मिली। यहां मेले में भी तलाश की गई। बाद में लोकेशन एटा में ट्रेस हुई, जिसके बाद दो पुलिस टीमों को तुरंत रवाना किया गया। एटा बॉर्डर पर पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया और आरोपी पूरन को गिरफ्तार कर थाने ले आई। बच्ची के सुरक्षित मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली।
https://ift.tt/z3xqhCA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply