हाथरस के सिकंद्राराऊ कस्बे के ब्राह्मणपुरी मोहल्ले में 40 वर्षीय सहायक अध्यापक कमलकांत शर्मा की मौत के दूसरे दिन भी उनके घर और मोहल्ले में मातम छाया रहा। वह क्षेत्र के गांव नावली लालपुर में तैनात थे और बीएलओ का कार्य भी देख रहे थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के उनकी मौत का कारण सिर में गंभीर चोट लगना पाया गया था। समाजवादी पार्टी ने बीएलओ की मौत का जिम्मेदार भाजपा और चुनाव आयोग को बताया है। कमलकांत शर्मा को कल सुबह अचानक चक्कर आए और वे गिर पड़े थे। उनके परिवार का आरोप है कि काम की अधिकता के कारण वह काफी तनाव में थे। विधायक ने परिवार के लोगों को दी सांत्वना घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। स्थानीय विधायक वीरेंद्र सिंह राना ने भी उनके घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और दुख व्यक्त किया। इस बीच, समाजवादी पार्टी ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर इस बीएलओ की मौत के लिए भाजपा और चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया है।
https://ift.tt/UMeSscB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply