हाथरस के एमएलडीवी इंटर कॉलेज में आयोजित स्काउट/गाइड शिविर का दूसरा दिन रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त, प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता और प्रधानाचार्या पूनम वाष्र्णेय ने स्काउट ध्वज फहराकर किया। इस दौरान प्रतिभागियों को विभिन्न महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिए गए। शिविर के दूसरे दिन प्रतिभागियों को सीटी, हाथ और झंडी के संकेतों से गोपनीय संदेश भेजने का अभ्यास कराया गया। इसके साथ ही, गांठ-बंधन का प्रशिक्षण भी दिया गया। इसमें खूंटा गांठ, खूंटा फांस गांठ, कुर्सी गांठ, जुलाहा गांठ, डॉक्टरी गांठ और रस्सी के सिरों को सुरक्षित करने की तकनीक सिखाई गईं। इस दौरान स्काउट/गाइड्स ने तंबुओं का निर्माण किया और विभिन्न कलात्मक रंगोलियां बनाईं। इन गतिविधियों का उद्देश्य प्रतिभागियों में रचनात्मकता और विषम परिस्थितियों में भी सकारात्मकता बनाए रखने की क्षमता विकसित करना था। शिविर में एक कैंप फायर का भी आयोजन किया गया। इसमें पूरब दिशा के प्रतिनिधि शिवम ने स्वच्छता और पर्यावरण शुद्धता का संदेश दिया। पश्चिम दिशा की प्रतिनिधि सौम्या ने सुख-शांति और विश्व बंधुत्व का संदेश देते हुए कैंप फायर की अग्नि प्रज्ज्वलित की। उत्तर दिशा के प्रतिनिधि प्रांशु यादव ने परोपकार और दूसरों की सहायता का संदेश दिया, जबकि दक्षिण दिशा की प्रतिनिधि वंशिका वाष्र्णेय ने समाज और देश से भ्रष्टाचार मिटाने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि ने अग्नि प्रज्ज्वलित कर छुआछूत और भेदभाव मिटाने का संदेश दिया। इसके बाद मुस्कान शर्मा, पुनीत गुप्ता, पुनीत वाष्र्णेय और जीतू अरोरा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त अलीगढ़ यतेन्द्र कुमार सक्सैना और रवेन्द्र कुमार शर्मा ने स्काउट/गाइड को प्रशिक्षण प्रदान किया। समापन पर प्रधानाचार्या पूनम वाष्र्णेय और प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता ने सभी प्रतिभागी स्काउट/गाइड से प्राप्त प्रशिक्षण को जीवन में अपनाने और हर परिस्थिति का दृढ़तापूर्वक सामना करने की अपेक्षा की।
https://ift.tt/SZMzwj7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply