हाथरस में सीडीओ पीएन दीक्षित नेसीएचसी सादाबाद का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई अनियमितताएं मिलीं, जिनमें डॉक्टर की अनुपस्थिति, साफ-सफाई की खराब व्यवस्था, आशा कार्यकर्ता की लापरवाही और प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में खामियां शामिल हैं। निरीक्षण के समय डॉक्टर दानवीर अनुपस्थित पाए गए। बताया गया कि वे किसी प्रेजेंटेशन के लिए कार्यालय गए थे। लेबर रूम में स्टाफ नर्स श्रीमती पवित्र उपस्थित मिलीं। सीडीओ ने साफ-सफाई की व्यवस्था को असंतोषजनक पाया और उपस्थित डॉक्टर को तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
सीडीओ ने चार माह की गर्भवती ज्योति से बात की, जिन्होंने बताया कि कुरसंडा की आशा कमलेश ने उनका एमसीपी कार्ड नहीं बनाया है और उनसे संपर्क भी नहीं किया गया है। इसी तरह, कुरसंडा निवासी एक अन्य गर्भवती महिला ने भी आशा कमलेश द्वारा संपर्क न किए जाने की शिकायत की। उनकी खून की जांच में हीमोग्लोबिन 8.69 पाया गया। जिससे वे एनीमिक पाई गईं। उन्हें 2 जनवरी को आयरन सुक्रोज की पहली खुराक दी जा चुकी है। दूसरी खुराक आज लगनी थी और तीसरी दो दिन बाद। उनका भी एमसीपी कार्ड नहीं बनाया गया था। जिसे संबंधित आशा की लापरवाही माना गया। सीडीओ ने एमओआईसी सादाबाद को संबंधित आशा कार्यकर्ता का मानदेय रोकने और उनसे स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। उन्होंने पूछा कि ग्राम में गर्भवती महिलाओं की समय पर जांच क्यों नहीं कराई जा रही है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। यह केंद्र अंकित चौहान द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिन्हें 21 अप्रैल 2025 को लाइसेंस जारी किया गया था। केंद्र पर स्टॉक रजिस्टर नहीं बनाया गया था और ग्राहकों को दवाइयों का बिल भी नहीं दिया जा रहा था। सीडीओ ने तुरंत स्टॉक रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए। गैस हीटर की गैस हो रही थी लीक केंद्र पर लगा 24 किलोवाट का सोलर प्लांट और जनरेटर भी खराब बताया गया। इस संबंध में सीएमओ को नया जनरेटर खरीदने के लिए पत्र लिखा गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में TTZ क्षेत्र होने के कारण तहसील से एक गैस हीटर लगाया गया है, जिसकी गैस लीक हो रही थी। उपजिलाधिकारी सादाबाद को इसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए गए।
https://ift.tt/WndC1rJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply