सर्दी के मौसम में हृदय और सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। आज शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 100 से अधिक मरीज सांस और हृदय संबंधी समस्याओं के साथ पहुंचे। एमडीटीबी अस्पताल में भी ऐसे रोगियों का दबाव बढ़ा है। डॉक्टरों के अनुसार, अधिकांश मरीज सीने में दर्द, सांस फूलना, तेज खांसी, अस्थमा और ठंड लगने की शिकायत लेकर आ रहे हैं। ठंड बढ़ने से अस्थमा और हार्ट अटैक के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी गई है। जिला अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ न होने के कारण फिजिशियन ही इन मरीजों का इलाज कर रहे हैं। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. वरुण चौधरी ने बताया कि गिरता तापमान विशेषकर हृदय रोगियों, अस्थमा पीड़ितों और बुजुर्गों के लिए जोखिम बढ़ा रहा है। उन्होंने मरीजों से अपनी नियमित दवाएं समय पर लेने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की अपील की। डॉक्टरों ने सर्दी से बचाव के लिए कुछ उपाय सुझाए हैं। इनमें गर्म कपड़े पहनना, खासकर सुबह-शाम ठंडी हवा में बाहर निकलने से बचना, गर्म पानी पीना और ठंडे पेय पदार्थों से दूरी बनाए रखना शामिल है। अस्थमा और हृदय रोगियों को अपनी दवाएं नियमित रूप से लेने की सलाह दी गई है। यदि सांस लेने में अधिक परेशानी हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने को कहा गया है। चिकित्सकों ने लोगों को अनावश्यक ठंड से बचने और बीमारी के शुरुआती लक्षण दिखते ही तत्काल इलाज कराने की सलाह दी है।
https://ift.tt/OyGU2KZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply