हाथरस में मौसम में बदलाव के साथ ही बच्चों की सेहत पर इसका असर दिखना शुरू हो गया है। सर्दी के कारण बच्चे बुखार, खांसी और जुकाम की चपेट में आ रहे हैं। जिले के अस्पतालों में ऐसे बीमार बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है। चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव रोहई निवासी 3 साल की बच्ची पलक पुत्री सचिन की बुखार से मौत हो गई। उसे दो दिन से बुखार आ रहा था और जिला अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिला अस्पताल की ओपीडी में बुधवार को 150 से अधिक बच्चे इन्हीं बीमारियों से पीड़ित होकर इलाज के लिए पहुंचे। निजी अस्पतालों में भी बीमार बच्चों की संख्या काफी अधिक दर्ज की जा रही है। चिकित्सकों के अनुसार, सर्दी का सीधा असर बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। इस समय सर्दी की शुरुआत हो रही है, जिससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित हो रही है। सर्दी से बच्चों का करें बचाव बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील अग्रवाल ने अभिभावकों से सर्दी के मौसम में बच्चों के प्रति विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बच्चे बीमार महसूस होने पर तुरंत योग्य चिकित्सक से परामर्श लें।डॉ. शुभम ने सुझाव दिया कि बच्चों को पूरे बाजू के कपड़े पहनाएं। उन्हें ठंडी चीजें खाने से बचाएं और गुनगुने पानी से ही नहलाएं। इन सावधानियों से बच्चों को मौसमी बीमारियों से बचाया जा सकता है।
https://ift.tt/0IcRrik
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply